हरियाली तीज पर बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

2024-08-07 3

हरियाली तीज के पावन पर्व पर आज वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में सैकड़ों भक्तों का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर बांके बिहारी मंदिर के अंदर ठाकुर बांके बिहारी जी को स्वर्ण और रजत के मनमोहक हिंडोले पर विराजमान किया गया। इसके बाद भक्त भगवान कृष्ण और मां राधा के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं। मंदिर के अंदर सैकड़ों की संख्या में भक्त भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। हरियाली तीज के मौके पर भक्तों की भीड़ पूरे दिन कम होने की उम्मीद नहीं है।साथ ही देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। मथुरा जिला प्रशासन ने त्योहार को देखते हुए नगर में पुख्ता प्रशासनिक तैयारियां की हैं। मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से दर्शन कर सकें। मंदिर के आसपास और गलियों में सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

Videos similaires