पुणे के चंदन नगर इलाके में फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग

2024-08-07 7

पुणे के चंदन नगर इलाके में स्थित एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग बेहद तेजी से फैली और गोदाम को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि उन्हें काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया और आसपास के इलाकों में धुएं का गुबार फैल गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस और दमकल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।