पेरिस ओलंपिक में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट फाइनल में अपनी जगह बना ली है अब वो गोल्ड से सिर्फ एक कदम की दूरी पर हैं. मंगलवार को सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसने इलिस गुजमैन को 5-0 से करारी शिकस्त दी. विनेश की गोल्ड की तरफ बढ़ते कदम को देखकर उनके गांव बवाली में जश्न मनाया गया. गांव वालों ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई. विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा जो देश का सपना है उसे विनेश जरूर पूरा करेगी
#vineshphogatinfinal #indianmedalinparisolympics #parisolympics2024 #vineshphogat #vineshphogatwrestlinginparisolympics2024