खजवाना. नागौर जिले के मूण्डवा उपखण्ड के भटनोखा गांव में लगातार हुई बारिश के कारण मंगलवार सुबह एक मकान ढह गया। मलबे में दबने से एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई व दो जनें घायल हो गए।