बारिश से घटी जिंसों की आवक, कृषि मंडी में 75 फीसदी मंदा पड़ा व्यापार

2024-08-06 47

karauli news हिण्डौनसिटी. क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते जिले की एक मात्र ए श्रेणी की कृषि उपज मंडी में कारोबार मंदा पड़ गया है। जिंसों की आवक कम होने से करोड़ों रुपए की दैनिक खरीद-फरोख्त अब लाखों रुपए में सिमट गई है। गत माह के पहले सप्ताह की तुलना में मंडी में कारोबार में तक कमी आई है। मंडी में व्यापार हल्काने से कृषि उपज मंडी समिति की टैक्स अर्जित आय में 75 फीसदी तक कम हो गई है।

Videos similaires