जैसलमेर दुर्ग के शिव मार्ग क्षेत्र में आए बुर्ज की दीवार ढहने के बाद दुर्गवासियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार सायं किले की प्रथम प्रोल के बाहर सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने इस अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया और कहा कि यह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग और प्रशासन को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना के स्वरूप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्गवासी अपने घरों में निर्माण संबंधी कार्य करवाते हैं तो पुलिस में मामले दर्ज करवाए जाते हैं, लेकिन किले की सार्वजनिक सम्पत्ति की देखभाल करने में सरकारी तंत्र विफल साबित हो रहा है। ऐसे में बुर्ज से सटी दीवार गिरी और किले के अन्य कई हिस्से भी जर्जर हो चुके हैं। शाम को एसडीएम धरना स्थल पर पहुंचे, जिनके समक्ष धरने पर बैठे दुर्गवासियों ने रोष जताया।