US में Recession का डर! Gold Prices पर क्या असर, कहां तक जाएगा भाव? |GoodReturns

2024-08-06 14

अमेरिका में मंदी की आशंका, मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव जैसे फैक्टर्स ने इक्विटी मार्केट, करेंसी मार्केट समेत बुलियन मार्केट में भूचाल ला दिया. सोमवार को भारत से लेकर अमेरिका तक सभी बाजारों में भारी करेक्शन दर्ज किया गया. फिर शाम होते होते पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तख्तापलट की घटना ने हिला दिया. राजनैतिक उथलपुथल से भारत और बांग्लादेश की ट्रेड पॉलिसी पर कितना असर पड़ेगा? डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल आगे कैसी रहेगी और बुलियन मार्केट में बुल रन रहेगी या फिर रफ्तार धीमी पड़ जाएगी. इन सब पर गुड़रिटर्न्स हिंदी ने केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया से बातचीत की.


#bangladeshcrisis #bangladeshprotest #sheikhhasinaresign #sharemarket #globalrecession #USrecession #sharemarkettoday
~HT.178~PR.147~GR.124~ED.148~

Free Traffic Exchange