चौकीदार के पीछे बैठा था अजगर, नींद खुली तो उड़ गए होश

2024-08-06 1,692

कोटा के नयापुरा इलाके में सोमवार देर रात एक चौकीदार के होश उस समय उड़ गए, जब उसके सोने की जगह के ठीक पीछे एक साढ़े साल फीट लंबा अजगर घात लगाए बैठा था। गनीमत यह रही कि ड्यूटी बदलने के समय दूसरे चौकीदार ने अजगर को देख लिया। इस पर स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया गया। उन्होंने मशक्कत से इस 10 किलो वजनी अजगर को पकड़ा और जंगल में छोड़ा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires