शिवसेना, UBT के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि बांग्लादेश में जारी हिंसा और तख्तापलट के बीच बांग्लादेश में जिस प्रकार हिंदू भाई बहनों पर अत्याचार किया जा रहा है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन इससे ज़्यादा दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि केंद्र की भाजपा सरकार क्या कर रही है? विदेश मंत्री क्या कर रहे हैं? अगर हमारे लोग वहां सुरक्षित नहीं हैं तो जो बांग्लादेशी या रोहिंग्ये मुस्लिम यहां हैं उनको भी भगाओ हमारे देश से उनकी यहां कोई ज़रूरत नहीं है।
#HindusUnderAttack #ISKCON #Dhaka #AllEyesOnBangladeshiHindus