घर में घुसकर मारपीट औरतोडफोड़, दो महिलाओं को बन्धक बनाया

2024-08-06 24

अरनोद. अरनोद थाना इलाके के जाजली गांव में घर में घुसकर मारपीट करने और दो महिलाओं को बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने 4 घंटे में बंधक महिलाओं को आरोपियों के कब्जे से छुड़ा लिया। वहीं 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उप अधीक्षक चन्द्रशेखर पालीवाल व थाना प्रभारी सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि सोमवार को संगीता पत्नी राहुल सेन निवासी जाजली ने थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वह सुबह 8 बजे अपने घर पर थी। वहां पर फकीरचंद पुत्र किशनलाल प्रजापत, पुष्करलाल पुत्र किशनलाल, दशरथ पुत्र किशनलाल प्रजापत निवासी जाजली, राधेश्याम पुत्र लालूराम, लक्ष्मण पुत्र लालुराम, काना पुत्र मन्नालाल, बाबुलाल पुत्र मन्नालाल निवासी नागदेडा एवं करीब दो दर्जन से अधिक निवासी बेडमा के लोग आए। इनके हाथों में धारदार हथियार लोहे के सलिया, लाठी, हथौडा, तलवार, लोहे की सब्बल थी। सभी ने मकान में घुस गए। मकान में तोड़-फोड कर परिवार की औरतों के साथ मारपीट की। वहीं ललीताबाई एवं अनिताबाई के साथ मारपीट कर घसीटते हुए जबरन उसको मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपहरण कर ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने 4 घंटों में आरोपियों की तलाश की। उनके कब्ज से बन्धक महिलाओं को छुडाया। वहीं आरोपिों को डिटेन किया जाकर गिरफ्तार किया गया। मामले में जांच की जा रही है।