राजस्थान में मूसलाधार बारिश बनी बैरन, टोंक में बस चालक रेस्क्यू के दौरान बह गया तेज पानी में

2024-08-06 413

GROUND REPORT WEATHER NEWS: राजस्थान में पिछले 25 सालों के रिकॉर्ड तोड़ कर टोंक जिले में हो रही बारिश ने अब बैरन वाला रोद्र रूप अपना लिया है।

टोंक जिले के मालपुरा में पिछले तीन दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने सबकों तरातर कर दिया है। 25 सालों बाद क्षेत्र का टोरडी सागर बांध ओवरफ्लो हो गया और पानी की तेज बहाव के साथ चादर चल रही है। इसके साथ ही लाम्बाहरिसिंह के रामसागर, चांदसेन का भैरूसागर, कलमंडा का हालोलाव, लावा का रामसागर बांध ओवरफ्लों हो गए है।


~HT.95~

Videos similaires