Bangladesh में हिंसा और तख्तापलट पर Mufti Shahabuddin Razvi Barelvi ने दी प्रतिक्रिया

2024-08-06 2

भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के हालातों पर पूरी दुनिया की नजर है। भारत से भी अलग अलग वर्गों के लोगों की प्रतिक्रियाएं इस पर सामने आ रही हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि बांग्लादेश के सूरत-ए-हाल पर हमें अफसोस है, शेख़ हसीना सेक्युलर, सुन्नी, सूफी विचार रखने वाली प्रधानमंत्री थीं। उन्होंने भारत सरकार से मिलकर बांग्लादेश को तरक्की की ऊंचाईयों पर पहुंचाया। तख्तापलट के पीछे पाकिस्तान और अमेरिका का हाथ है। शेख हसीना ने वहाबी कट्टरपंथी विचारधारा के प्रचारकों और वहाबी संगठन जमात ए इस्लामी पर प्रतिबंध लगाया था, जिसकी वजह से पाकिस्तान और अमेरिका ने कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों को इस्तेमाल करके शेख़ हसीना की चुनी हुई सरकार का तख्तापलट कर दिया। हमारी हमदर्दी बांग्लादेश के साथ है।

#Bangladesh #sheikhhasina #Bangladeshprotests #bareily #allindiamuslimjamat #maulanamuftishahabuddinrazvibarelvi