महाराष्ट्र: सोलापुर जिले के सात तहसील से बहने वाली भीमा नदी का जलस्तर बढ़ गया है, इसके साथ ही जिले के कई बांध पानी में डूब गए हैं। अक्कलकोट, दक्षिण सोलापुर, मोहोल सहित सात तालुकों के 104 गांवों को बाढ़ का खतरा है। उजनी बांध से भी बाढ़ का पानी भीमा नदी में जा रहा है। दक्षिण सोलापुर तहसील में 15, अक्कलकोट में 10, मोहोल में 3, पंढरपुर में 48, माळशिरस में 12, मंगळवेढा में 11 और माढा तहसील में छह गांवों को बाढ़ का खतरा है। जिला आपदा प्रबंधन समिति द्वारा जिले की बाढ़ जैसी स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।
#BheemaNadi #Bhimariver #Flood #Rain #Heavyrain