Satna News: सेल्फी के चक्कर में फिसला पैर, जंगल के झरने में बह गए 5 युवक, दो की मौत

2024-08-06 610

Satna News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में बड़ा हादसा सामने आया है। झझौआ पिकनिक मनाने गए 5 युवक पानी में बह गए हैं। जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने के चक्कर में ये घटना घटी हैं।

अमरपाटन तहसील के कटहा गांव के पास स्थित पहाड़ी के झझौआ पांच युवक पिकनिक मनाने गए हुए थे। सतना निवासी राजा कुशवाहा, अज्जू कुशवाहा, शाहिल और अमरपाटन निवासी नीरज कुशवाहा और अजीत पहुंचे थे।


~HT.95~

Videos similaires