वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में यलो जोन में शामिल दो मकान जमीदोज हो गए I इस दौरान एक सिपाही सहित 8 लोग मलबे में दब गए I घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला I वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है I जानकारी के मुताबिक 70 साल पुराना मकान I
#Varanasi #UP #UttarPradesh #Twohousescollapsed
#NDRFteam #NDRF #NDRFteamrescuedpeople #yellowzonehousesinVaranasi