भीलवाड़ा में बरखा बहार में फुलवारी से सजा रहे घर
2024-08-05
8
भीलवाड़ा शहर में बारिश के जोर पकड़ने के साथ ही लोग घरों को हरा भरा करने एवं बगिया सजाने के लिए निजी नर्सरी की तरफ मुड़ने लगे हैं। शहर की निजी नर्सरियां लोगों के फूल व सजावटी पौधों की बिक्री के प्रति बढ़े उत्साह से गुलजार है।