पोकरण कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में श्रावण माह तीसरे सोमवार को इन्द्रदेव मेहरबान हुए और तेज मूसलाधार बारिश का दौर चला। जिससे जगह-जगह पानी भर गया। कस्बे के तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार सोमवार शाम 7 बजे तक 130 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। कस्बे में गत कई दिनों से गर्मी व उमस का दौर चल रहा था। रविवार को दिनभर की गर्मी व उमस के बाद रात में बादल छा गए और तेज हवा चलने लगी। मध्यरात्रि बाद रुक-रुककर बूंदाबांदी व हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ, जो काफी देर तक जारी रहा। सुबह 8 बजे तक 10 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके बाद आसमान में बादल छाए हुए थे और तेज हवा चल रही थी। सुबह 10 बजे पांच मिनट तक तेज बौछारों के साथ बारिश हुई। दोपहर तक भी रुक-रुककर हल्की बारिश व बूंदाबांदी हुई, जिससे कस्बे में जगह-जगह गली मोहल्लों में पानी जमा हो गया। साथ ही मौसम ठंडा व खुशगवार हो गया।