नगरफोर्ट में 11 घंटे झमाझम बारिश, तीर्थ स्थल लघु पुष्कर मांडकला सरोवर की टूटी पाल
2024-08-05
249
नगरफोर्ट में 11 घंटे झमाझम बारिश से तीर्थ स्थल लघु पुष्कर मांडकला सरोवर लबालब भरने से सरोवर की पाल टूट गई। सूचना पर प्रशासन पहुंचा और मिट्टी के कट्टे लगाकर रोकने का प्रयास किया।