Article 370 हटाए जाने की बरसी पर केंद्रीय मंत्री G Kishan Reddy ने कही बड़ी बात

2024-08-05 5

केंद्रीय कोयला एवं खदान मंत्री जी किशन रेड्डी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खात्मे की बरसी पर कहा कि मैंने आज भाषण में भी यही कहा कि लोगों का नारा है हम फिर सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 हटाएंगे। जो नारा हम आजादी से लेकर आजतक देते रहे। मगर 2019 के अगस्त 5 तारीख को मोदी जी, अमित शाह के नेतृत्व में जो संसद में एक ऐतिहासिक निर्णय आर्टिकल 370 हटाने के लिए लिया गया। आज पांच साल हुए हैं इस संदर्भ में हम जम्मू कश्मीर में अलग अलग जगह कार्यक्रम कर रहे हैं। जो आज कांग्रेस पार्टी जो नेशनल कॉन्फ्रेंस आज भी बता रहे हैं हम जम्मू कश्मीर में सत्ता में आए तो फिर आर्टिकल 370 लागू करेंगे। लेकिन मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जम्मू कश्मीर में न नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार आएगी न कांग्रेस की सरकार आएगी और न आर्टिकल 370 फिर लागू होगा।

#JammuKashmir #article370 #unionminister #gkishanreddy #nationalconference #congress #pmmodi #amitshah

Videos similaires