जम्मू कश्मीर की जनता 5 अगस्त 2019 को जो प्रधानमंत्री ने 370 और 35 को तोड़ा था उसका हर्षोत्सव मना रही है और जगह-जगह पर मिठाई बनती जा रही है। लोग खुश हैं कि उनको मुक्ति मिली है। आतंकवाद का समूल नाश हुआ। जम्मू कश्मीर विश्वास और विकास की ओर बढ़ा। GUPKAR ALLIANCE फारूक अब्दुल्ला की कोर्ट में बैठकर बातें कर रहे हैं। काले कपड़े पहनकर चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस बताए कि क्या कांग्रेस 370 वापस लाने के पक्ष में है? काले कपड़े पहने हुए चाहे अबदुल्ला हों और कांग्रेस के अन्य नेता जम्मू कश्मीर की जनता को बताएं कि अब्दुल्ला और गुपकार गठबंधन की गोद में बैठकर म्याऊं म्याऊं कर रहे हैं।
#TarunChugh #BJP #J&K #Election #Jammu&Kashmir #GupkarAlliance