Rajyasabha में किसानों पर चर्चा के दौरान Shivraj Singh Chouhan ने Congress पर किया तीखा हमला

2024-08-05 4

संसद के मानसून सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार पलटवार की सियासत जारी है। राज्यसभा में कृषि और किसान कल्याण पर चर्चा के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि मुझे छेड़ोगे तो छोडूंगा नहीं, कांग्रेस के नेताओं के हाथ किसानों के खून से रंगे हैं। 1986 में जब कांग्रेस की सरकार बिहार में थी 23 किसानों की मौत गोलीबारी से हुई थी इनके राज में। 1988 में दिल्ली में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर किसानों पर गोली चलाई गई थी। 1988 में मेरठ में किसानों पर फायरिंग की थी जिसमें 5 किसान मारे गए।

#Shivrajsinghchouhan #rajyasabha #parliamentsession #unionagricultureminister #farmerswelfare #parliamentsession #congress

Videos similaires