राजस्थान के अजमेर जिले में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश से अजमेर शहर में बाढ़ के हालात पैदा हो गए, बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया तो वहीं शहर के प्रमुख बाजार चौराहे वह रिहायशी इलाकों में बरसात का पानी जमा हो गया, जिसके बाद प्रशासन के दावे खोखले साबित हो गए। अजमेर के पुष्कर रोड पर आमजन का सड़क से निकलना मुश्किल हो गया तो वही बारिश के पानी से लोगों की गाड़ियां बंद हो गई और उन्हें धक्का देकर निकलना पड़ा। जल भराव के कारण लोगों की गाड़ियां पानी में डूब गई, कई बाइक सवार पानी में गिर गए। अजमेर शहर सहित आसपास के इलाकों में देर रात से बारिश हो रही है जिसके चलते लोगों के घरों, दुकानों, बाजारों में पानी भर गया।