आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एनडीए की सहयोगी पार्टियों में ही मतभेद सामने आ गया है। कोर्ट के फैसले पर केंद्र सरकार के बिहार से दो सहयोगी ही आमने सामने हैं। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने खुलकर इस फैसले का समर्थन किया है। मांझी ने कहा कि इस फैसले की 10 पहले ही जरूरत थी। जबकि एनडीए की ही अन्य सहयोगी एलजेपी (रामविलास) इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने की बात कह चुकी है।
#Supremecourt #ndagovernment #reservation #cremelayer #jitanrammanjhi #ljpramvilas