सुप्रीम कोर्ट द्वारा एमसीडी को लेकर दिल्ली सरकार को फटकार लगाए जाने और एलजी की अनुमति संबंधी टिप्पणी को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्यूष कांत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब आप देखिए जो लोग संविधान हाथ में लेकर घूमते हैं किस तरीके से संविधान का सम्मान नहीं करते। आदरणीय चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और दो जजों ने इस बात पर मोहर लगा दी है यह तो उपराज्यपाल का संवैधानिक अधिकार है।
#supremecourt #mcd #aapgovernment #aamaadmiparty #lieutenantgovernor #delhinews #delhi