अजमेर में रात से हो रही तेज बारिश ने शहर को भिगो दिया है। बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है। लोगों को घरों से निकलने में परेशानी हो रही है और वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है। बारिश के कारण शहर की सड़कों पर पानी भर गया है और कई निचले इलाकों में पानी घुस गया है। लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है और सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। बारिश का यह सिलसिला अभी भी जारी है और मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। वहीं भारी बारिश को देखते हुए अजमेर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने स्कूलों मे आज और कल दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है.