Rajasthan Heavy Rain : राजस्थान में आज सुबह से ही बारिश हो रही है। आइएमडी ने 20 से अधिक जिलों में डबल अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बूंदी जिले का हाल काफी बेहाल है। यहां सोमवार तड़के सुबह कुछ ऐसे नजारे देखने को मिले जिसे देख हर कोई दंग है। नागौर में मूसलाधार बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। घरों के बाहर सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पानी के तेज बहाव को झेल नहीं पाई और पानी की धार संग बहने लगी। यह वीडियो बूंदी के नागदी बाजार का है। पूरा रोड सुनसान है और गाड़ियां अपने आप चलने लगीं। राजस्थान के बूंदी में बारिश का अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। आप भी देखें ये वीडियो।