2500 Ganesh Paintings: आपने विघ्नहर्ता गणपति के हजारों लाखों भक्तों और उनके प्रेम की कहानियां सुनी-देखी होंगी, लेकिन आज आपको एक ऐसे कलाकार से मिलवा रहे हैं जो अब तक भगवान गणेश की 2500 से ज्यादा पेंटिग्स बना चुके हैं और कमाल बात ये है कि एक भी पेटिंग दूसरी पेंटिग से मेल नहीं खाती.