VIDEO: चेन्नई में पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का हुआ सफल ट्रायल, 130 KMPH की है टॉप स्‍पीड

2024-08-04 78

चेन्नई. भारतीय रेलवे के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन चेन्नई बीच से काटपाडी जंक्शन तक किया गया। इस दौरान वंदे मेट्रो में रेलवे सुरक्षा के मुख्य आयुक्त सवार थे।चेन्नई बीच स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने का समय सुबह 9.30 बजे था और फिर विल्लीवाकम पहुंचने पर कुछ अधिकारी ट्रेन में सवार हुए। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चेन्नई बीच से काटपाडी स्टेशन के बीच चलेगी या किसी और रूट पर चलाई जाएगी। वंदे मेट्रो को कुछ महीने पहले इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया था। यह फुल एसी ट्रेन है जिसकी टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

130 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्‍पीड
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन छोटी दूरी के लिए होगी। रेलवे ने वंदे मेट्रो का चेन्नई से कटपाडी जंक्शन के बीच ट्रायल रन किया। ट्रायल रन के दौरान रेलवे सुरक्षा के चीफ कमिश्नर वंदे मेट्रो में सवार थे। बता दें कि वंदे मेट्रो को कुछ महीने पहले इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया था। यह ट्रेन पूरी तरह से AC है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires