सवाईमाधोपुर दर्दनाक हादसा: सूचना मिलते ही दौडकऱ पहुंचे ग्रामीण

2024-08-04 9

सवाईमाधोपुर. दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर त्रिलोकपुरा के पास रविवार अलसवेरे हुए सडक़ हादसे की सूचना मिलते ही आसपास खेतों में व झौपड़ी बनाकर रह रहे लोग मौके पर पहुंचे। इसके अलावा सूरवाल थाना पुलिस व भगवतगढ़ चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद दिल्ली-एक्सप्रेस वे पर चकनाचूर हुई कार को सूरवाल थाने में लाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से क्रेन की मदद से कार को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर साइड में किनारे पर खड़ा कराया। इसके बाद पुलिस की मदद से कार को सूरवाल थाने में खड़ी कराई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के दौरान कार थोड़ी स्पीड में थी जबकि कार धीमी गति से चल रहा था। अचानक से कार चालक को झपकी लग गई और ट्रक के करीब पहुंचा तो कार चालक की नींद खुली लेकिन कार स्पीड में होने से सीधे ट्रक में जाकर घुस गई और फंस गई।

Videos similaires