केंद्रीय राज्य मंत्री और दिल्ली से सांसद हर्ष मल्होत्रा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बहुत दुर्भाग्य की बात है कि अरविंद केजरीवाल जिद पर अड़े हुए हैं कि वह जेल से ही सरकार चलाएंगे जेल से सरकार नहीं चलती है। टेक्निकली भी जेल से सरकार कोई नहीं चला सकता है भ्रष्टाचार के कारण वह जेल में है उन्हें अपने किसी विधायक या साथी पर भरोसा नहीं है जिसे वह मुख्यमंत्री का पद सौंप सके इसलिए वह मुख्यमंत्री के पद पर बना रहना चाहते हैं । उन्होंने कहा, सरकार की लापरवाही के कारण राजेंद्र नगर में तीन बच्चों की मौत हुई और अब आशा किरण शेल्टर होम में बच्चों की मौत की खबर भी आई है। हर्ष मल्होत्रा ने कहा, मैं आशा करता हूं कि जो इस सरकार का बचा हुआ कार्यकाल है उसमें सही से जनता के हित में काम हो मैं तो यह कहता हूं की अगर सरकार से काम नहीं हो रहा है तो अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।