CVSI ने Major Dhyan Chand National Stadium में जागरूकता पैदा करने के लिए वॉकथॉन का किया आयोजन

2024-08-04 17

दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय वैस्कुलर दिवस पर जागरूकता पैदा करने के लिए वॉकथॉन का आयोजन किया है। इस मौके पर राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया, लेफ्टिनेंट जनरल साधना एस नायर, वीएसएम, डीजीएमएस (सेना) और सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन, महानिदेशक चिकित्सा सेवा (नौसेना) कार्यक्रम में शामिल हुए।


#CVSI #MajorDhyanChandNationalStadium #walkathon #HarshMalhotra