सरहदी जिला बीते 24 घंटों में भारी बारिश का गवाह बना। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 76.6 एमएम और उसके बाद शाम साढ़े पांच बजे तक 3.3 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस मौसम में कुल बारिश का आंकड़ा 215.3 एमएम तक पहुंच गया है। यह क्षेत्र का वार्षिक औसत 165 एमएम से काफी अधिक है। श्रावण माह में बारिश ने जहां एक ओर किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है, वहीं दूसरी ओर शहर और गांवों में जल-भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शहर से लेकर गांवों तक हर जगह पानी भर गया है। विशेषकर डाबला गांव में पानी घरों में घुसने से ग्रामीण परेशान हैं। वहीं, डेढ़ा, खाभा, जाजिया, मसूरड़ी और दामोदरा जैसे गांवों के खड़ीन और तालाब लबालब हो गए हैं।