Rahul Gandhi के Wayanad में Landslide प्रभावित क्षेत्र में दौरे का स्थानीय लोगों ने किया विरोध

2024-08-03 5

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड में मुंडक्कई और पुंचिरी मट्टम गांवों का दौरा किया, जो भूस्खलन से प्रभावित हैं। इस दौरान वहां उन्हें स्थानीय लोगों और निवासियों ने रोका और कहा, "भाई, उनसे कहो कि गाड़ी रोके! हम ही लोग हैं जिन्होंने उन्हें वोट दिया और जिताया, वे यहां के सांसद थे, अगर उन्हें गाड़ी से बाहर न निकलने और कीचड़ में अपने पैर गंदे करने की इतनी ही चिंता है, तो वे यहां क्यों आए हैं? यहां देखने के लिए क्या है?

#RahulGandhi #PriyankaGandhi #Wayanad #Landslidekerala

Videos similaires