दिल्ली में कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की कृषि विकास दर दुनिया में सबसे ज्यादा बनी हुई है। उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ भारत की चिंता भी रही है कि वो उत्पादन मानव शरीर के लिए भी और मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए भी सुरक्षित उत्पादन हो। शिवराज सिंह ने कहा, भारत अब प्राकृतिक खेती पर बल दे रहा है। हमारे सामने अनेको चिंता हैं, पूरी तरह से भूख और कुपोषण समाप्त करना है, क्लाइमेट चेंज के खतरों से निपटना है, आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की भी हमको चिंता करना है। उन्होंने कहा, पीएम मोदी की चिंता सिर्फ भारत के लिए ही नहीं विश्व के कल्याण के लिए है।
#pmmodi #shivrajsinghchauhan #delhi