PM Modi ने कहा, G20 के दौरान भारत ने वन अर्थ,वन फैमिली और वन फ्यूचर विजन सामने रखा था

2024-08-03 17

दिल्ली में कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, भारत का अनुभव अमूल्य है, और इसके लाभ, विशेष रूप से ग्लोबल साउथ के लिए, महत्वपूर्ण हैं। एक वैश्विक मित्र के रूप में, भारत मानवीय कल्याण को प्राथमिकता देता है। पीएम ने कहा, G20 के दौरान, भारत ने 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। भारत ने पर्यावरण संरक्षण के लिए स्थायी जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए 'मिशन लाइफ' का मंत्र भी पेश किया। इसके अतिरिक्त, भारत ने 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' पहल शुरू की.

#G20 #PMNarendraModi #agriculturaleconomics

Videos similaires