दिल्ली में हो सकता था एक और बड़ा हादसा, डिफेंस कॉलोनी में सीवर में गिरा आठ साल का बच्चा, बचाया गया
2024-08-03 26
दिल्ली के कई इलाकों में खुले मेनहोल, हादसों को न्योता दे रहे हैं. वहीं बारिश के मौसम ने इसे लेकर लोगों के माथे पर बल ला दिया है. इसी क्रम में आठ वर्षीय बच्चे के मेनहोल में गिरने की घटना सामने आई है.