भारत जितना प्राचीन है, उतनी ही प्राचीन Agriculture और Food को लेकर हमारी मान्यताएं हैं : PM Modi

2024-08-03 22

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा, मुझे खुशी है कि 65 साल के बाद ICAE की ये सम्मेलन भारत में फिर हो रही है। आप दुनिया के अलग अलग देशों से भारत आए हैं। भारत के 120 मिलियन किसानों की तरफ से आपका स्वागत है। भारत की 30 मिलियन से ज्यादा महिला किसानों की तरफ से आपका स्वागत है। देश के 30 मिलियन फिशरमैन की तरफ से आपका स्वागत है। देश के 80 मिलियन पशुपालकों की तरफ से आपका स्वागत है। आप आज उस देश में हैं, जहां 550 मिलियन पशु हैं। जीव प्रेमी भारत में आपका स्वागत है, अभिनंदन है। पीएम ने कहा, भारत जितना प्राचीन है, उतनी ही प्राचीन कृषि और फुड को लेकर हमारी मान्यताएं हैं, हमारे अनुभव हैं। भारतीय कृषि परंपरा में साइंस को, लॉजिक को प्राथमिकता दी गई है।

#Icae #internationalconference #conference #pmmodi #agricultural #economists #ICAE #Agriculture #India