संसद में राहुल गांधी के चक्रव्यूह वाले बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने आईएएनएस से कहा कि 2004 से 14 के घोटाले, भ्रष्टाचार, जालसाजी और 12 लाख करोड़ रुपए की लूट का भूत राहुल गांधी व कांग्रेस के नेताओं को सता रहा है। नेशनल हेराल्ड के घोटाले का भूत, कोयला घोटाले का भूत, कोलगेट घोटाले का भूत, कॉमनवेल्थ घोटाले का भूत, बोफोर्स घोटाले का भूत रात रात राहुल गांधी को सता रहा है, ये भूत बार बार पूछ रहा है कि भोपाल गैस त्रासदी का हलवा किसने खाया। वहीं रेलवे में विकसित भारत के विजन और संसद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के भाषण पर विपक्ष के हमले को लेकर तरुण चुघ ने कहा कि काम करने वाली सरकार है नरेंद्र मोदी की सरकार, विकसित भारत की ओर अग्रिम श्रेणी से बढ़ती हुई गति से बढ़ती हुई सरकार है देश में नई रेलवे स्टेशन का जल अमृत योजना के तहत पुराने रेलवे स्टेशनों को आधुनिक करना पुरानी ट्रेन को तेजी से चलने वाली ट्रेन में बदलना वंदे भारत, बुलेट ट्रेन, आधुनिक डीएमयू, एमु, स्वच्छता, सुरक्षा हर क्षेत्र में रेलवे में और इन्फ्रास्ट्रक्चर में क्रांति लेकर आई है।
#tarunchugh #bjp #rahulgandhi #indianrailway #ashwinivaishnav #viksitbharat