दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों की मौत के मामले पर सीबीआई जांच के आदेश का स्वागत करते हुए कहा है कि सीबीआई इस पूरे मामले को स्पष्टता के साथ लाएगी कि किसकी गलती थी, किसकी खामियां थीं लेकिन जिस प्रकार से नगर निगम की गलती सामने आई है उससे आम आदमी पार्टी पल्ला नहीं झाड़ सकती। इसमें यह भी सामने आएगा कि आखिर क्यों यह घटना हुई यह जांच में स्पष्ट होगा। अब प्रदर्शनकारी छात्रों को वहां से हट जाना चाहिए सीबीआई जांच के हाईकोर्ट ने आदेश दे दिए हैं और दिल्ली सरकार के मंत्री, विधायक और पार्षद अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते हैं।
#Virendrasachdeva #bjp #delhibjp #delhihighcourt #delhicoachinginstitute #cbiinquiry