DDCA के अध्यक्ष Rohan Jaitley ने IANS को बताया DPL कराने का मकसद

2024-08-02 4

डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने शुक्रवार को दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए जेटली ने कहा कि हमारा मानना है कि दिल्ली में प्रतिभावान खिलाड़ियों का बड़ा समूह है, जिन्हें कभी-कभी राज्य के लिए खेलने का अवसर मिलता है और कभी-कभी नहीं। दिल्ली प्रीमियर लीग शुरू करने के पीछे का लक्ष्य खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान करना है। हमने खिलाड़ियों को चार श्रेणियों में सूचीबद्ध किया है। लिस्ट डी में दिल्ली के क्लबों की लीग के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। हमने उन्हें खेल में उत्कृष्टता हासिल करने का अवसर दिया है। यदि कोई फ्रेंचाइजी उन्हें चुनती है, तो उनके पास देश के सबसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने की क्षमता होगी।

#Delhipremierleague #virendersehwag #dplbrandambassador #ddca #rohanjaitley