विश्व शांति एवं खुशहाली की कामना को लेकर चेन्नई से रामदेवरा तक निकाली जा रही साइकिल यात्रा

2024-08-02 210


विश्व शांति एवं खुशहाली की कामना को लेकर पांच प्रवासी साइकिल पर चेन्नई से रामदेवरा की यात्रा पर निकले हैं। करीब 2700 किमी का सफर तय कर एक महीने में रामदेवरा पहुंचेंगे। यात्रियों का दल चेन्नई से 20 चुलाई को रवाना हुआ तथा करीब एक महीने बाद 20 अगस्त के आसपास रामदेवरा पहुंचेगा। रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामसा पीर के मंदिर में दर्शन एवं पूजा करेंगे। हुब्बल्ली प्रवासी किशोर पटेल गोलियां चौधरियान ने साइकिल यात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि ये साइकिल यात्री विश्व के कल्याण की भावना को लेकर यात्रा पर निकले हैं। उनकी यात्रा फलीभूत हो। पांच साइकिल यात्री राहुलसिंह राजपुरोहित मादड़ी, विक्रमसिंह राजपूत बाला, योगेश खंडेलवाल सिरोही, डूंगरसिंह राजपूत काठाड़ी एवं कुनाराम सीरवी खारची 22 जुलाई को चेन्नई से रवाना हुए। चेन्नई से यह तीसरी साइकिल यात्रा है। एक वाहन में यात्रियों का रोजमर्रा का सामान एवं खान-पान की सामग्री है। वाहन चालक गोपालगिरि बालासती चेन्नई से रामदेवरा तक वाहन लेकर साथ चल रहे हैं। बेंगलुरु होते हुए हुब्बल्ली पहुंचे साइकिल यात्री दल के सदस्य राहुलसिंह राजपुरोहित मादड़ी ने बताया कि विश्व शांति एवं खुशहाली की भावना को लेकर यह यात्रा निकाली जा रही है। इन दिनों बारिश के मौसम के चलते रास्ते में कई जगह साइकिल चलाने में कठिनाई हुई। बहुत तेज बारिश होने पर साइकिल चलाना रोक देते हैं। कई जगह पहाड़ी इलाका एवं ऊंचाई होने के चलते भी साइकिल के साथ पैदल चलना पड़ा। कृष्णगिरि से होसूरघाट का करीब पांच किमी का इलाका पहाड़ी होने से अधिक कठिनाई हुई। साइकिल यात्रा दल चेन्नई से 20 जुलाई को रवाना हुआ तथा श्रीपेरम्बुदूर, कांचीपुरम, वेलूर, कृष्णगिरि, होसूर, बेंगलूरु, टुमकुरू, सिरा, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, हावेरी होते हुए हुब्बल्ली पहुंचा। हुब्बल्ली से बेलगावी, कोल्हापुर, सतारा, पूणे, वसई रोड, वापी, सूरत, अहमदाबाद, मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, सिरोही, जालोर, देचू, पोकरण होते हुए रामदेवरा पहुंचेगा। साइकिल यात्री रोजाना सुबह 6 बजे यात्रा शुरू कर देते हैं। प्रतिदिन 80 से 90 किमी की दूरी तय कर रहे हैं। बीच में आने वाले प्रमुख शहरों एवं मंदिरों में भी साइकिल यात्री दर्शन के लिए ठहरते हैं। खासकर रास्ते में आने वाले बाबा रामदेव के मंदिर में आरती एवं दर्शन के बाद ही रवाना होते हैं। रास्तें में विभिन्न स्थानों पर प्रवासियों की ओर से साइकिल यात्रियों का स्वागत-सत्कार किया जाता है। हर साइकिल यात्री के पास बाबा रामदेव की सफेद ध्वजा, बाबा रामदेव का नाम लिखा टीशर्ट, साइकिल के आगे के हिस्से में एक छोटे पोस्टर पर बाबा रामदेव की दो तस्वीरें हैं जिसमें एक चेन्नई मंदिर तथा दूसरी रामदेवरा मंदिर में लगी बाबा रामदेव की प्रतिमा की तस्वीर शामिल है। साथ ही चेन्नई से रामदेवरा साइकिल यात्रा संघ लिखा हुआ है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires