4 इंच बारिश से पुलिया, रपट, नाले, एनिकट उफान पर, जान जोखिम में डालकर रास्ता कर रहे है पार
2024-08-02 334
जिलेभर में बुधवार रात से शुरू हुआ बरसात का दौर गुरुवार दिनभर जारी रहा। इससे गर्मी का पारा कम हो गया। जिले में सर्वाधिक बरसात निवाई और उसके बाद पीपलू व मालपुरा क्षेत्र में दर्ज की गई। हालांकि बरसात जिलेभर में हुई। इससे किसानों के चेहरे भी खिल गए।