Rahul Gandhi के ED वाले बयान पर BJP नेता Rajiv Chandrashekhar ने किया पलटवार

2024-08-02 4

राहुल गांधी के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि जब से मैं संसद में लगातार बोल रहा हूं तब से ईडी मेरे घर पर छापा मार रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि मैं आपको बड़ा साफ कह दूं राहुल गांधी जब संसद में बोलते हैं तो मैं सेरिडॉन लेता हूं क्योंकि मुझे सिरदर्द होता है। ये जो आज वो मुद्दा उठा रहे हैं इसीलिए उठा रहे हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि वायनाड के सांसद रहते हुए वायनाड में उन्होंने क्या किया है या क्या नहीं किया है इसके बारे में कई सारे प्रश्न उठने वाले हैं। किसी तरह से लोगों को उस मुद्दे से भटकाने की कोशिश में हैं राहुल गांधी और ईडी-ईडी करते करते वो सोच रहे हैं कि लोग भूल जाएंगे कि वायनाड में क्या हुआ है।

#Rajivchandrashekhar #RahulGandhi #bjp #parliamentsession #ed

Videos similaires