भीलवाड़ा शहर एवं जिले में लगातार तीसरे दिन सावन की झड़ी लगी हुई है। गुुरुवार रात से हो रही रिमझिम बारिश शुक्रवार तड़के तक जारी रही। सुबह एक घंटे मौसम का दौर थमा लेकिन सुबह आठ बजे बाद से लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान तेज बारिश से शहर की अजमेर पुलिया,गंगापुर तिराहे व बस स्टैंड चौराहा पर जाम के हालात रहे। चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। जिले के प्रमुख बांधों व तालाबों में पानी की आवक हुई है, जबकि कई बांधों का जलस्तर अभी यथावत है।