राहुल गांधी के जाति के बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोगों की जाति प्रमाण पत्र का ठेला उनकी जन्म कुंडली का झमेला बनता जा रहा है। ज़रा सा जनता ने क्या नवाज़ा की आगे बैठे हो पहले सपना तुम्हारा लहजा बता रहा है कि तुम्हारी दौलत नई-नई है। अभी आपका शतक भी नही लगा कि इतनी शरारत कर रहे हो। तो जनता आपका आगे क्या करेगी?
#MukhtarAbbasNaqvi #BJP #Congress #RahulGandhi #CasteRow #CasteCensus