परशुराम जी को चिरँजीवी होने का आशीर्वाद किसने दिया था?
ये जानकारी हमे मिलती है ब्रह्माण्डपुराण मध्य-भाग अध्याय-43 से। इसके अनुसार एक बार परशुराम जी भगवान शँकर का दर्शन करने के लिए कैलाश पर्वत पर गए। वहां पर उनके और गणेश जी के बीच में युद्ध हुआ। परशुराम के फरशे से गणेश जी का दाँत कट गया। इससे माता पार्वती बहुत क्रुद्ध हो गई। क्रोधित माता पार्वती को शाँत करने के लिए परशुराम जी ने उनकी वँदना की थी। उस वँदना से प्रसन्न होकर माता पार्वती ने उन्हें चिरँजीवी होने का आशीर्वाद दिया था।
#puranikyatra #parshuram #ganesh #parvati #shivji #sawanspecial