Paris Olympics में भारत के प्रदर्शन पर Sakshi Malik ने कहा, ‘हम कुश्ती में चार मेडल जीतेंगे’

2024-08-01 9

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत तीन मेडल अपने नाम कर चुका है। भारत ने तीनों मेडल शूटिंग में जीते हैं। शूटिंग के अलावा भारत को कुश्ती में भी मेडल की आस है। इसको लेकर आईएएनएस से खास बातचीत में ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने कहा कि मैं ओलंपिक को बहुत मिस कर रही हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि कुश्ती में हम चार पदक जीतेंगे।

#sakshimalik #parisolympics2024 #parisolympics #wrestling #sakshimalikinterview #bronzemedal