राजधानी दिल्ली में 31 जुलाई बुधवार को हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक की समस्या सामने आई थी। इस पर बोलते हुए दिल्ली के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि कल दिल्ली में कई सालों बाद भारी बरसात हुई जिसकी वजह से दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या हो गई थी। मगर उसके बाद भी हमारी पूरी एमसीडी, पीडब्ल्यूडी, दिल्ली सरकार और उनके मंत्री खुद ग्राउंड पर थे। दिल्ली में हुई तेज बरसात के बाद से जारी की गई गाइडलाइन और हेल्पलाइन नंबर पर हमारे विभाग के कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव हैं।
#aalemohammadiqbal #deputymayor #mcd #delhiwaterlogging #waterlogging #delhirains