Paris Olympics में Swapnil Kusale के Bronze Medal जीतने पर कोच विश्वजीत शिंदे ने दी प्रतिक्रिया

2024-08-01 1

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए तीसरा ब्रॉन्ज मेडल तब पक्का हो गया जब महाराष्ट्र के स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में मेडल अपने नाम किया। भारत ने तीनों कांस्य पदक शूटिंग में जीते हैं। कांस्य पदक जीतने के बाद स्वप्निल कुसाले के घर में जश्न का माहौल है। इस मौके पर आईएएनएस से बात करते हुए स्वप्निल के कोच विश्वजीत शिंदे ने कहा कि स्वप्निल ने आज हमारा सपना पूरा किया है। स्वप्निल ऐसा लड़का था जो ज्यादा बोलता नहीं था बस करता था और वो न किसी विवाद में आता था या किसी झगड़े में जाता था। शांत था, फोकस था उसके लिए जो भी बोले, उसको अगर हम कुछ हटकर करने को बोले तो वो हटने को तैयार नहीं था मैंने बहुत बार नेशनल में हमारी रेलवे की टीम जीतने के लिए उसे एयर राइफल इवेंट खेलने के लिए बोला था लेकिन उसने बोला नहीं मुझे इस ओलंपिक इवेंट पर काम करना है और आजतक वो वैसा ही चिपका रहा। आज उसने सबको गर्व महसूस कराया है।

#parisolympics #parisolympics2024 #SwapnilKusale #SwapnilKusaleOlympicsmedal #SwapnilKusaleShooting