पार्वती नदी की पुलिया पर पानी आने से कोटा-श्योपुर मार्ग पर आवागमन ठप

2024-08-01 8,283

कोटा में दोपहर तक रिमझिम, चम्बल पुल पर आया पानी, रास्ता बंद

कोटा. हाड़ौती अंचल में गुरुवार अलसुबह से दोपहर तक सावन की झड़ी लगी रही। रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। कोटा शहर में सुबह से दोपहर साढ़े 12 बजे तक रिमझिम बारिश हुई। उधर, मध्यप्रदेश में हो रही बारिश से चम्बल व कालीसिंध नदी में पानी की आवक बढ़ गई है। इससे कोटा जिले के इटावा क्षेत्र में झरेर के बालाजी के पास चम्बल नदी पुल पर करीब आठ फीट पानी आ गया। इससे खातौली- सवाईमाधोपुर सड़क मार्ग पर आवागमन बंद हो गया। पार्वती नदी की पुलिया पानी से डूबने से कोटा-श्योपुर मार्ग पर शाम 5:30 से आवागमन ठप हो गया।

कोटा जिले के मोड़क स्टेशन क्षेत्र में सुबह से ही बरसात की झड़ी लगी रही। इससे खेतों में पानी भर गया। तेज बरसात से अंडरपास में पानी आने से रास्ता बंद हो गया। सांगोद क्षेत्र में सुबह साढ़े तीन घंटे हल्की बरसात हुई।
बारां जिले के सीसवाली में खाड़ी नदी पर आवागमन सुचारू रखने के लिए बनाई गई छोटी पुलिया बारिश होने पर गुरुवार सुबह डूब गई। इस पर दो फीट पानी था। इस दौरान कई लोग जान जोखिम में डालकर वाहनों से पुलिया पार करते नजर आए। नियमानुसार हर पुलिया पर संकेतक और चेतावनी लिखी रहती है कि 15 सेंटीमीटर से अधिक पानी होने पर इसे पार नहीं करें, लेकिन इसकी यहां किसी को परवाह नहीं थी। पानी आने से अन्ता-सीसवाली मार्ग कुछ घंटे के लिए बन्द हो गया। उधर, झालावाड़ जिले में भी सावन की झडी लगी रही। सुबह कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश से नदी-नालों में पानी की आवक हुई।


Videos similaires